संस्कृतम किमर्थम आवश्यकम… विषय पर व्याख्यान

 

अनोखा तीर, हरदा। डॉ. बीआर अंबेडकर शासकीय उकृष्ट विद्यालय में आयोजित संस्कृत सप्ताह दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कृत एकल गीत, सामूहिक गीत, भाषण प्रतियोगिता, निबंध चित्रकला सुभाषित वाक्य प्रतियोगिता, संस्कृत नृत्यनाटिका एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बच्चों ने संस्कृत भाषा के प्रति अपनी रुचि प्रकट करते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य प्रफुल्ल दुबे संस्कृत भारती नगर संयोजक एवं द्वितीय वक्ता के रूप में आचार्य अरुण शमा ने संस्कृत की बढ़ती हुई लोकप्रियता एवं उपयोगिता तथा संस्कृत क्यों पढ़ना व बोलना चाहिए, पर अपने विचार व्यक्त किए। निर्णयक के रूप में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल से आई निकिता बंसल एव संस्कृत अनुरागी अंश पारे रहे। बच्चों ने संस्कृत आधारित गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। अतिथियों एवं निर्णायको ने विद्यालय के बच्चों सराहना की। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रीतमसिंह सोलंकी, दिनेश साहू, संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी हेमलता अग्रवाल, वंदना घोष, अपूर्वा यादव, राजश्री अहीरे एवं समस्त विद्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 64

Leave a Reply

error: Content is protected !!