भाराछासं ने कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

 

अनोखा तीर, हरदा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में स्नातक और स्नाकोत्तर सीट बढ़ाने को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष योगेश चौहान ने बताया कि विश्वविद्यालय कि प्रक्रिया के अनुसार सभी चरणों में आवंटित प्रवेश प्रक्रिया सुचारु हो चुकी हैं। इसके बाद भी बहुत से छात्र छात्राएं प्रवेश से वंचित हैं, जो लोग 12वीं में रुक जाना नहीं की प्रक्रिया से आए हैं, ऐसे बहुत सारे छात्र छात्राएं अभी भी प्रवेश से वंचित हैं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मांग की हैं कि महाविद्यालयों में सीएलसी प्रक्रिया में स्नातक और स्नाकोत्तर सीट बढ़ाई जाए। ज्ञापन सौंपते समय कृष्णा विश्नोई, पवन विश्नोई, नमन मालवीय, रितेश मालवीय, देवेन्द्र चौरसिया, ऋषभ जाट, पंकज चौरसिया, राकेश नागवेल, अञ्चल विश्नोई, सुमित ओनकर, निलेश विश्नोई, योगेश अटले, शाहरुख मंसूरी, पवन विश्नोई, दीपक कलम, शिवम सांगुले सहित अन्य भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हरदा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Views Today: 2

Total Views: 70

Leave a Reply

error: Content is protected !!