देखरेख के अभाव में अनुपयोगी पड़े नाडेप

 

अनोखा तीर, कमताड़ा। प्रदेश शासन की योजना अंतर्गत लाखों रुपए खर्च कर ग्राम में बनाए नाफेड बेकार पड़े हैं। इनकी ओर जवाबदारों द्वारा ध्यान न दिए जाने से ये किसी काम नहीं आ रहे हैं। ग्राम पंचायत में वार्ड क्र. 11 पंच प्रिया अनिल पंचोली ने बताया कि वार्ड में दो नाडेप बनाए गए हैं, जो 6 महीने से बेकार पड़े हैं। यदि इसकी देखभाल की जाए तो वार्ड से एकत्रित कचरे की खाद का उपयोग कर पंचायत जनहित में कार्य कर सकती है। मगर ये अनुपयोगी बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में पंचायत सचिव जयनारायण गौर व सरपंच को अवगत कराने के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया। जबकि इस पंचायत क्षेत्र में पानी, बिजली, स्वच्छता कर के नाम हाट बाजार से वसूली की जाती है। वहीं शासन से भी समय-समय पर राशि दी जाती है। मगर व्यवस्था को बनाए रखने पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।

Views Today: 2

Total Views: 154

Leave a Reply

error: Content is protected !!