कामयाबी….  नीमगांव की टीम ने भोपाल को दी शिकस्त

महिला वर्ग में रीवा की टीम ने टिमरनी को दी पटकनी

अनोखा तीर, हरदा। निकटवर्ती ग्राम नीमगांव में आयोजित तीन दिवसीय विशाल राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का सोमवार देर रात को समापन हुआ। इस दौरान महिला एवं पुरूष वर्ग के मध्य फाइनल का अलग-अलग मुकाबला हुआ। पुरुष वर्ग में नीमगांव और भोपाल की कबड्डी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जबकि महिला वर्ग में रीवा और टिमरनी के बीच टक्कर देखने को मिली। इस दौरान कबड्डी ग्राउंड खिलाड़ी व दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। आयोजन समिति के सुहागमल पवार ने बताया कि पुरूष वर्ग के फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबला दौरान तय समय में दोनों टीमें बराबर रही। इसके बाद अतिरिक्त समय में नीमगांव ने भोपाल को एक अंक से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इसी तरह महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में रीवा और टिमरनी के बीच मैच हुआ। जिसमें रीवा ने 12 अंकों से टिमरनी को पीछे छोड़कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ आरके दोगने एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार उपस्थित रहे। इस दौरान नीमगांव के खिलाड़ी प्रमोद जाणी को बेस्ट रेडर और विशाल गीला को बेस्ट कैचर का अवार्ड मिला। वहीं बेस्ट ऑलराउंडर का खिताब आरसीसी भोपाल के खिलाड़ी मनोज बाली के खाते में गया। महिला वर्ग में बेस्ट रेडर का इनाम टिमरनी की तासु राजपूत को मिला। बेस्ट केचर का इनाम जबलपुर की खिलाड़ी खुशबू को मिला तथा ऑलराउंडर का खिताब रीवा की अंकिता परिहार को दिया गया। श्री पंवार ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में पुरुष वर्ग की 16 टीम तथा महिला वर्ग की 8 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें हरदा समेत इंदौर, भोपाल जबलपुर, रीवा, खातेगांव, भेरूंदा, खंडवा, नयागांव, टिमरनी की टीम ने हिस्सा लिया। अंत में प्रतियोगिता के आयोजक पूनम गीला ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नीमगांव सरपंच बृजमोहन गीला, प्रवीण कुमार खोड, श्यामलाल बाबल, कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष रामजीवन गोदारा, कबड्डी के राष्ट्रीय निर्णायक जगदीश शर्मा एवं अरुण वर्मा राजपूत, बलराम झूरिया, लोकेश पवार, दीपक बाबल, सुभाष कालीराणा, भीका पटेल, बृजमोहन जांणी उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 114

Leave a Reply

error: Content is protected !!