अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ हरदा की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष पद पर जीआर चौरसिया, जिला कोषाध्यक्ष आरबी प्रजापति एवं जिला उपाध्यक्ष पद पर गणेश प्रसाद पटवारे को नियुक्त किया गया। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिला सचिव हरिओम महागाये ने बताया कि मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारणी के निर्देशानुसार 27 अगस्त को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष विनोद मालवीय, संभागीय सचिव अशोक बोरखड़े एवं संभागीय कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शाह के मार्गदर्शन में एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिला इकाई के वर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र पस्टारिया की लगातार अस्वस्थता एवं जिला कोषाध्यक्ष राजेश सोलंकी का अंतर्जिला स्थानांतरण हो जाने के कारण उनकी सहमति एवं जिला कार्यकारणी हरदा की सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष, जीआर चौरसिया, जिला कोषाध्यक्ष आरबी प्रजापति एवं जिला उपाध्यक्ष गणेशप्रसाद पटवारे को नियुक्त किया गया। जिला कार्यकारणी की बैठक में विशेषरूप से शिक्षाविद एएल विजघावने, विनोद मालवीय, अशोक बोरखेडे, कोमलसिंह कुर्मी, जीआर. चौरसिया, नरेन्द्र शाह, संजय बाथोले, हरिओम महागाये, गोपाल प्रसाद राठौर, जगदीश बिल्लारे, गणेश प्रसाद पटवारे, भगवानसिंह तोमर, सूर्यकान्त चौरे, रामभरोस प्रजापति विशेषरूप से उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 32