स्वागत की तैयारियां…. 10 सितम्बर को हरदा आएगी शौर्य यात्रा

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। संपूर्ण प्रदेश में बजरंग दल शौर्य यात्रा निकालने जा रहा है। इसकी सभी जिला मुख्यालयों पर तैयारियों प्रारंभ हो गई हैं। इसी क्रम में यहां विहिप एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता के जरिये शौर्य यात्रा के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की है। विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख गौतम जैन ने बताया कि आगामी 9 सितंबर को मां ताप्ती के पावन उद्गम स्थल से शौर्य यात्रा शुरू होगी। इसी दिन प्रदेश के दूसरे छोर यानि मुरैना से एक ओर यात्रा निकलेगी। ये दोनों यात्राएं अपने-अपने निर्धारित रूट से 19 सितंबर को राजधानी भोपाल पहुंचेगी। जहां आयोजित सभा को बागेश्वर धाम के परमपूज्य धीरेन्द्र शास्त्री एवं कुबेरेश्वर धाम के पूज्यनीय पं प्रदीप मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रख्यात कथावाचकों द्वारा सनातन धर्म के प्रहरियों को संबोधित कर एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे। प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री जैन ने बताया कि आयोजित शौर्य यात्रा प्रदेश के 200 से अधिक प्रखंड केन्द्रों से होकर गुजरेगी। इस दौरान जगह-जगह यात्रा का स्वागत होगा। उन्होंनें बताया कि हरदा में शौर्य यात्रा 10 सितंबर को सुबह साढ़े 10 बजे मुख्यालय आएगी। यहां यात्रा की तमाम व्यवस्थाओं के लिये हिन्दू संगठनों ने प्रभारी नियुक्त किए हैं। जिसमें सत्यनारायण राजपूत, विष्णु गोदारा, गौरव तिवारी, रानू तिवारी, मयूर मराठा, मुकेश नायक को शामिल किया है। इसी दिन वीर तेजाजी चौक पर धर्मसभा का भी आयोजन होगा।

Views Today: 2

Total Views: 34

Leave a Reply

error: Content is protected !!