आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के वार्ड क्रमांक 16 की है। जहां कई दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा है। जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाओंं को ज्यादा दिक्कतें होने की बात सामने आई हैं। क्योंकि यहां फूटी पाइप लाइन से बह रहा पानी आसपास गड्ढों में भरा रहता है। जिसके चलते सड़क पर कीचड़ भरा माहौल रहता है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि यह समस्या हफ्ते दो हफ्ते से नही बल्कि महिनों से जय का तस है। जिसे अब तक दुरूस्त नही किया जा सका है। यही कारण है कि स्थानीय रहवासियों के साथ साथ यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी असुविधा से दो-चार करना पड़ता है। उन्होंनें यह भी कहा कि जिस जगह पाइप लाइन फूटी है, उसके आसपास सड़क का बुरा हाल है। जलभराव के चलते पहले की तुलना गड्ढों की संख्या बढ़ गई हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 और 16 के मध्य से गुजरी टंकी रोड का मामला है। सड़क एवं यहां के लोग लंबे समय से इसकी मरम्मत का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनका ये इंतजार खत्म नही हो रहा है। जिसके चलते उोपहिया वाहन जहां हिचकोले खा रहे हैं, वहीं पैदल राहगिरों को ठोकरें लग रही हैं। हाल यह है कि सड़क की ये दुर्दशा देखकर लोग कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 56