पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान, आरोपियों को किया गिरफ्तार

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, खातेगांव। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया द्वारा देवास ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत थाना कन्नौद, खातेगांव, नेमावर, सतवास, कांटाफोड़, हरणगांव, बागली, उदयनगर, हाटपिपल्या के पुलिस बल को शनिवार की रात्रि में अपने-अपने क्षेत्र के गुण्डे बदमाश, वारंटियों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिए गए। जिसके पालन में पुलिस बल थाना प्रभारी कन्नौद, थाना खातेगांव, नेमावर, सतवास, हरणगांव, कांटाफोड, बागली, हाटपिपल्या द्वारा अपने बल के साथ पूरी रात गुण्डे बदमाश वारंटियों के घर पर दबिश देकर कई वर्षो से फरार 28 वारंटी तथा 50 गुण्डे, बदमाशों की धरपकड़ कर उनके डोजियर भरवाकर धारा 110 जाफौ की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में कांबिंग गस्त के दौरान अवैध हथियार बरामद किए गए। वहीं अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों को भी गिरफतार किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

error: Content is protected !!