हंडिया पुलिस की कार्रवाई….

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा/ हंडिया। हंडिया थाना में पदस्थ नवागत थाना प्रभारी अनिल सिंह गुर्जर के कार्यभार संभालते ही थाना क्षेत्र में निरंतर पट्रोलिंग तथा कानून व्यवस्था के लिहाज से संदेहियों पर नजर रखने का सिलसिला जारी है। इसी बीच हंडिया पुलिस ने एक दिन पहले एक युवक को हिरासत में लिया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। कार्रवाई दौरान यह प्रतीत हुआ कि युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में धूम रहा था, लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबो पर पानी फेर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल सिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में थानाक्षेत्र का निरंतर भ्रमण तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया है। जिसके परिणाम स्वरूप खबर मिली कि एक संदेही युवक इरफान के ढाबे के पास घूम रहा है। इसकी पुष्टि करने के लिये पुलिस टीम को मौके पर भेजा। जिसने युवक को रोककर उससे पुछताछ की, वहीं उसकी तलाशी भी ली। इस दौरान युवक के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जबकि एक कारतूस कट्टे में लगा हुआ था। आरोपी को थाना लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवकुमार उर्फ राजा उर्फ विक्की चाकरडे पिता विजय सिंह उम्र 20 साल निवासी सारसूद बताया है। जिसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 274/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक संदीप कुशवाह, प्रधान आरक्षक तरुण नागले, प्रआ दीपक जाट, प्रआ भीम राजपूत, सैनिक छगन बिल्लौरे तथा सायबर सेल से कमलेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

Views Today: 2

Total Views: 78

Leave a Reply

error: Content is protected !!