अनोखा तीर, हरदा। भाजपा द्वारा प्रदेश में निकाली जाने वाली जन आशीर्वाद यात्रा किसी न किसी धार्मिक क्षेत्र से ही प्रारंभ की जाएगी। वैसे इन पांच यात्राओं का पूरा ब्यौरा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को संयुक्त पत्रकारवार्ता में सामने रखेंगे। लेकिन यह लगभग तय है कि चित्रकूट में सत्ता और संगठन के सभी दिग्गज नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा लगेगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यात्रा के नेतृत्व को लेकर पार्टी की रणनीति किसी एक चेहरे पर फोकस करने की बजाय, दिन और स्थान बदलने के साथ नए नेता के चेहरे को सामने रखकर क्षेत्र के जातीय समीकरण को साधने की बनाई जा रही है। पार्टी की कोशिश यह भी है कि अभी जारी हुई 39 सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान के बाद एक और सूची सामने लाई जाएं। वहीं पार्टी को चिंता जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान टिकट के दावेदारों में प्रतिस्पर्धा से ज्यादा झगड़ा झंझट की नौबत नहीं आने देने को लेकर बनी हुई है। क्योंकि घोषित उम्मीदवारों की सीट पर कलह पार्टी के अंदर अभी थमा नहीं है। जन आशीर्वाद यात्रा का समापन 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भोपाल में होगा।
Views Today: 2
Total Views: 58