भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सामजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्मार्ट उद्यान में पीपल, मौलश्री और सारीका इंडिका के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ संत किशन दास महाराज, श्री लक्ष्मण, कृष्ण प्रताप सिंह, राजन त्रिपाठी, सुरेश आर्य ने पौध रोपण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सुशांत कौशल, सुश्री इति कौशल, पर्वातारोही आशीष सिंह, विपेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता उत्कर्ष चौहान, नीलेश चौहान, सुश्री वसुंधरा चौहान, अभिनव चौहान, सुश्री अंजली चौहान, राजेश यादव, श्रीमती माया यादव, रवि मांझी, दिलीप मांझी, सुश्री मनीषा मांझी और सुश्री प्रीति बाथम ने भी पौधे लगाए। अपने जन्म दिवस के अवसर पर सुश्री शताक्षी चौहान और सुश्री चहक यादव ने भी पौधरोपण किया।
Views Today: 2
Total Views: 24