देवास- झंडेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा स्वर्णकार धर्मशाला शालिनी रोड पर पं. गोपालकृष्ण उपाध्याय द्वारा शिव महापुराण का श्रवण कराया जा रहा है।
जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण कर रहे हैं। कथा के चौथे दिन पूर्व महापौर सुभाष शर्मा , प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, अशोक गोस्वामी पूर्व पार्षद, आयोजक मनीष जैन चांदी, संयोजक अशोक कहार एवं मॉ चामुण्डा सेवा समिति सदस्यों ने शामिल होकर आरती की।
Views Today: 4
Total Views: 94