शास्त्री जी हरसुद पहुंचने के पूर्व दिव्य बालाजी नगर एवं दादाजी धाम दर्शन हेतु भी पधार सकते हैं
खंडवा- हनुमान जी के परम भक्त राम कथा के माध्यम से भगवान राम एवं हनुमान जी के चित्रण का जन-जन को मार्ग दिखलाने वाले अखंड भारत एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले देश ही नहीं विश्व के राष्ट्रीय संत धीरेंद्र जी शास्त्री का मंगल आगमन संतों के इस जिले में 23 और 24 सितंबर को हरसूद में होने जा रहा है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र जी शास्त्री से खंडवा जिले में आगमन को लेकर हरसूद के लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने दो माह में चार बार मुलाकात कर आगमन का निवेदन किया था, जिसे शास्त्री जी ने स्वीकार कर लिया है। 23 व 24 सितंबर में हरसूद में 2 दिन की उनकी कथा का आयोजन होगा। 25 सितंबर को बागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। कथा की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है संपूर्ण कार्यक्रम 5 सितंबर को फाइनल होगा 23 सितंबर को शास्त्री जी प्रातः 7:00 बजे बागेश्वर धाम से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हरसूद 9:00 तक पहुंचेंगे 25 सितंबर को सुबह 9:00 बजे हरसूद से रवाना होकर बागेश्वर धाम पहुंचेंगे कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।
आयोजित कथा में केंद्रीय मंत्रीयो के साथ ही मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सदस्य एवं लाखों की संख्या में आसपास के अन्य जिलों से श्रद्धालु पहुंचकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन कर कथा का श्रवण करेंगे, बागेश्वर धाम के प्रतिनिधि जितेंद्र चौबे और श्री पांडे जी मंत्री श्री शाह के साथ पुराने हरसुद रोड पर पहुंचे एवं कथा स्थल का बारीकी से अवलोकन किया, इस अवसर पर मंत्री श्री शाह ने कहा कि हमारे और क्षेत्र वासियों का परम सौभाग्य है कि सनातन धर्म का विश्व भर में प्रचार कर रहे शास्त्री जी की कथा सुनने का पुण्य अवसर हम सबको प्राप्त होने जा रहा है। कथा हरसूद में होगी एवं संत धीरेंद्र शास्त्री जोगी बेड़ा में स्थित वेयरहाउस में बने बंगले में विश्राम हेतु तीन दिनों तक रुकेंगे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि धीरेंद्र जी शास्त्री के दो प्रतिनिधि बागेश्वर धाम से खंडवा पहुंचे और पुराने हरसूद रोड पर कथा स्थल का अवलोकन मंत्री श्री शाह एवं क्षेत्र वासियों के साथ किया। संभावना है कि संत धीरेंद्र जी शास्त्रीजी हरसूद जाने के पूर्व दिव्य बालाजी नगर छैगांव माखन एवं दादाजी धाम दर्शन हेतु भी पधारेंगे। मंत्री श्री शाह के साथ बागेश्वर धाम के दो प्रतिनिधि चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे थे। अवलोकन के अवसर पर मंत्री श्री शाह के साथ उनके पुत्र दिव्यदित्य शाह, समाजसेवी रितेश गोयल, संतोष सोनी, संतोष सिटोके, कमल खंडेलवाल, अजय श्रीवास्तव सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
Views Today: 8
Total Views: 138