बैतूल- सेना की हौसला अफजाई के लिए रक्षा बंधन का त्यौहार देश की अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर मनाने वाली बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति का राष्ट्र रक्षा मिशन दल 24 वें पड़ाव के लिए पातालकोट एक्सप्रेस से रवाना हुआ। राष्ट्र रक्षा मिशन का 15 सदस्यीय दल 30 व 31अगस्त को भारत, चीन, म्यांमार बॉर्डर पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात आई टी बी पी के जवानों के साथ रक्षा बंधन मनाएगा। गत नारी उत्थान समिति लोनारी कुंबी समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में इस दल का सम्मान किया गया और शहर और जिले की सामाजिक संस्थाओं द्वारा सैनिकों के लिए राखी, रुमाल, मिठाई, संदेश व अन्य भेंट दी गई। पाताल कोट एक्स प्रेस से इटारसी रवाना हुए दल को संस्था के संरक्षक हेमंत वागद्रे, हेमंत पगारिया, मनीष दीक्षित, बैतूल बाजार से कार्मल स्कूल के संचालक अरविंद गोहिते एवं सुनीता गोहिते ने स्टेशन पहुंचकर राष्ट्र रक्षा मिशन 2023 को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
संस्था संरक्षक पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने पूरे दल की साहसिक यात्रा की सफलता के लिए कामना करते हुए राष्ट्र रक्षा मिशन की सराहना की वहीं आदित्य बबला शुक्ला द्वारा भी कॉल कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। दल का नेतृत्व कर रही संस्था अध्यक्ष गौरी बालापुरे ने बताया की इटारसी से दल डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस से रवाना हुआ। यह मनाएंगे सरहद पर दो दिन रक्षा बंधन गौरी बालापुरे पदम, भारत पदम व जमुना पंडाग्रे के नेतृत्व में नीलेश उपासे, निशि राठौर, अरूणा पाटनकर, अरूण सूर्यवंशी, प्रियंका पंडोले, हर्षित पंडाग्रे, मेहरप्रभा परमार, आकृति परमार, प्रचिति कमाविसदार, प्रज्ञा झगेकर, दिव्या देशमुख, चैतन्य पंडाग्रे राष्ट्र रक्षा मिशन 2023 में शामिल होकर तवांग में रक्षाबंधन मनाएंगे।
Views Today: 2
Total Views: 120