संस्कृत संस्कृति की आधारशिला – बिसेन

schol-ad-1

नर्मदापुरम –  स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सात दिवसीय संस्कृत सप्ताह में विशेष अथिति  डीईओ  एस पी एस बिसेन, अनेक भाषाओं की जननी संस्कृत विश्व की प्राचीनतम समृद्ध भाषा में से एक है। संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार एवं विद्यार्थियों को इसका प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहन हेतु स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत में आयोजित किया गया था। जिसमें संस्कृत व संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम जैसे स्वागत भाषण गीत, तिलक संस्कार श्लोक अर्थ गायन संस्कृत गीत स्वस्ति वाचन एवं भारतीय संस्कृति के प्रतीक चिन्हों के महत्व को महत्व को बताया गया।

संस्कृत भाषा के प्रति बच्चों का रुझान व ज्ञान देखकर मुख्य अतिथि महोदय ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया और हृदय से विद्यार्थियों की प्रशंसा की । अपने उद्बोधन में उन्होंने भारत देश के महान इतिहास एवं उसके महान साहित्य पर चर्चा की।
रामायण एवं महाभारत के कई प्रसंग का समावेश कर बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय को स्म्रति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। आभार प्रदर्शन संस्कृत शिक्षिका  बाली कड़वे द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ स्प्रिगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्कूल डायरेक्टर सुभाशीष चटर्जी, स्कूल प्राचाय मोना चटर्जी, जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी , उपप्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया एवं शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।
मंच संचालन छात्रा अंजलि व गुंजन एवं शिक्षिका  चौबे के द्वारा किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 74

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!