यह बात गलत है….

schol-ad-1

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर की नेहरू कालोनी का दृश्य है। जहां डिस्क लाइन का वायर सड़क से तीन-चार फीट की ऊंचाई पर झूल रहा है। बताया जा रहा है कि वायर टूटने के कारण यह स्थिति बनी है। जिसे देर शाम तक दुरूस्त नही किया है। जिसके चलते शनिवार को दिनभर यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना पड़ा। कई वाहन चालक वायर के नजदीक पहुंचते ही चौक रहे थे तो कुछ चालकों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। ऐसा इसलिये, क्योंकि ये मामला पार्क वाली सड़क पर मोड के पास का है। जहां चालक कुछ समय पाये, उससे पहले वाहन वायर तक पहुंचना लाजमी है। इसी वजह से पूरे दिन वाहनों के ब्रेक लगना, उन्हें मोडना अथवा बचकर निकलने का सिलसिला चलता रहा। इससे दो-चार करने वाले लोगों ने कहा कि विद्युत से संबंधित समस्या होती तो उसका तुरंत उसका समाधान तय था। परंतु इस समस्या का समाधान दिनभर अधर में रहा। वहीं आसपास के लोगों ने कहा कि कई जगहों पर निजी वायर विद्युुत केबल को प्रभावित कर रहे हैं। जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही ऐसे स्थानों को चिन्हित कर केबल पर लटक रहे अतिरिक्त बोझ को दूर करने की जरूरत है। इसे गली व सड़कों पर वायरों के बेतरतीब झमेले से निजात मिल सकेगा। फिलहाल इन सबको देखकर लोग कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!