मुकेश सोनी, आठनेर- भैंसदेही रोड स्थित शिव मंदिर प्रांगण से नगर की माता बहनों द्वारा कावड़ यात्रा निकालकर ताप्तीक्षीरा पहुंची जहां से ताप्ती क्षीरा का जल लेकर भगवान शंकर के मंदिर में पहुंचकरभगवान शंकर का ताप्तीक्षीरा के जल से जलाभिषेक किया गया वहीं नगर सहित क्षेत्र एवं जिले सहित प्रदेश देश की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना करते हुए सभी माता बहनों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर सभी को अच्छा रखने एवं सुख समृद्धि की कामना करते हुए भगवान शंकर का जलाभिषेक किया इस जलाभिषेक में श्रीमती चंद्रकला जीतपुरे ममता भरतपुरे चंदा जीतपुरे गीता आजाद सुमित्रा जीतपुरे सीता भरतपुरे सुशीला सीमा जीतपुरे श्रीमती अंजू टेकपुरे,नीतू राठौर अनीता जीतपुरे शिवानी जीतपुरे पूजा जीतपुरे रूपा जीतपुरे श्रुति जीतपुरे निकिता जीतपुरे श्रीमती सीमा सोनी आयुषी सोनी श्रीमती रुक्मणी आवठे सहित सैकड़ो महिलाओं द्वारा ताप्ती क्षीरा से जललाकर भगवान शिव का अभिषेक किया वहीं सभी माता बहने भगवान राम के मंदिर पहुंची एवं वहां स्थित शिवलिंग का भी सभी ने पूजन कर जलाभिषेक किया एवं भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया उक्त जानकारी देते हुए राजा जीतपुरे ने बताया कि सभी महिलाओं द्वारा तुरंत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और आने वाले समय में यह कार्यक्रम और बड़े रूप में होगा
Views Today: 2
Total Views: 46