अनोखा तीर, हरदा। सोयाबीन फसल में तंबाकू की इल्ली, चने की इल्ली, गर्डल बीटल और सेमिलूपर देखी जा रही है। ऐसी सोयाबीन फसल जिन्हे 35 से 45 दिन की हो चुकी है और जिनमे फूल नहीं है या कम है, वह नोवालुरोन इंडोक्साकार्ब 4.5.50 मिली लीटर प्रति एकड़ अथवा क्यूनोलफॉस 25 श्वष्ट 400मिली लीटर प्रति एकड़ अथवा टेट्रानिलिप्रोल 18.18 प्रति 120 मिली लीटर एकड़ अथवा बीटासायाफ्लूथ्रीन 8.49 इमिडाक्लोपरिड 19.81 प्रति 140 मिली लीटर अथवा केवल तंबाकू की इल्ली के लिए स्पीनो टोरम 11.7 प्रति 180 मिली एकड़ की दर से कीटनाशी का छड़काव कर सकते हैं। खेत में टी आकार की खुटीयां लगाएं। फेरोमेन ट्रैप 3-4 प्रति एकड़ अथवा लाइट ट्रेप अर्थात प्रकाश प्रपंच 1 प्रति एकड़ लगाना चाहिए।
Views Today: 2
Total Views: 68