– प्रभारी सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
अनोखा तीर, हरदा। जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने नगर में मूलभूत सुविधाओं के लचर क्रियान्वयन का मुद्दा उठा या है, वहीं उनके समाधान की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। इसी क्रम में गुरूवार को कांग्रेसियों ने नपा के मुख्यद्वार के पास धरना दिया। वहीं प्रभारी मुख्य नपा अधिकारी हरिओम दोगने को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस पार्षदों के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गगन अग्रवाल ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में पिछले कुछ महिनों से पेयजल व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। जिस पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों का ध्यान दिलाने का प्रयास किया है, ताकि नगरवासियों की समस्या को विराम लग सके। श्री अग्रवाल ने अधिकारी को बताया कि नलों के माध्यम से महज 20 – 30 मिनिट की सप्लाई दी जा रही है, जो कि नाकाफी है। साथ ही आधे समय नलों से गंदा पानी आने की बात भी कही। वहीं जल वितरण व्यवस्था की टाईमिंग पर भी सवाल उठाये। कहा कि इससे बड़ी आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने कहा कि नगर में साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। नगरीय क्षेत्र की अधिकांश स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है। ओर तो ओर साफ-सफाई के अभाव में आएदिन नालियां चोक हो रही है। जिस वजह से लोगों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अंत में इन सब मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसके माध्यम से समस्याओं का निराकरण करने की मांग दोहराई। वहीं मांगे पूरी नही होने की दशा में जनहितार्थ आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया। आयोजित धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आरके दोगने, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केदार सिरोही, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन साईं, ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष गोविन्द व्यास, नेता प्रतिपक्ष अमर रोजलानी, योगेश चौहान, अजय राजपूत, पार्षद अहद खान, मुकेश पाराशर, अक्षय उपरीत, संजय दशोरे, प्रीति राजपूत, जेबुननिशा पटेल, शिवरती गीते, बबीता सोनकर, गोविंद व्यास, मंजीत सिंह बघेल, रामौतार गहलोत, इलियास खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे
Views Today: 6
Total Views: 44