विश्व आदिवासी दिवस…. आदिवासी परंपरा की दिखी झलक, देखें वीडियो !  

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बुधवार को मुख्यालय पर आदिवासी महिला एवं पुरूषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवाओं का समागम हुआ। इस अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गो से भव्य रैली भी निकाली गई। रैली में दो हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। इस दौरान शहरवासियों को क्षेत्र की आदिवासी परंपराओं को करीब से देखने को मिला। उनकी एकजुटता के चलते दूर-दूर तक आदिवासियों का हुजूम दिख रहा था। इस मौके पर आदिवासी युवतियां वनवासी नृत्य करते हुए चल रहीं थी। जिसे शहरवासियों द्वारा भरपूर सराहा गया। इसके अलावा हाथों से निर्मित वनवासियों का सुरक्षा कवच रहे धनुष बाण, फरसा और भाला थामकर अपने पुरखों की जीवनशैली का मान बढ़ाया गया। इस मौके पर युवा छात्र-छात्राओं ने समाज के महापुरूषों तथा बलिदानियों की जय-जयकार लगाई।

वनवासी नृत्य को मिली सराहना…..

आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रैली दौरान  महिला, पुरूष, युवक तथा युवतियां अलग-अलग दल में चल रही थी। इस दौरान आदिवासियों की अलग-अलग कला दिखाई दी। छात्राओं का आदिवासी वेशभूषा में गौंडी नृत्य सबसे सराहनीय रहा। इस दौरान लोग तालियों के माध्यम से कलाकरों का उत्साह बढ़ाते देखे गए।

देखें वीडियो…. 

Views Today: 4

Total Views: 128

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!