मांग पर अडिग छात्राएं….
गांव की बेटियों ने अपने गांव में ही कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का मानो बीड़ा उठा लिया है। इस बाबत ग्राम खरदना की बेटियों ने एक दिन पहले शुरू अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। खास यह कि उनकी इस मांग पालकों समेत ग्रामवासी तथा राजनीतिक दल एवं समाजसेवी ंसगठनों का समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते गांव की बेटियों का ये आंदोलन ओर अधिक मजबूत हो रहा है।
अनोखा तीर, हरदा। जिले की हंडिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम खरदना में लंबे समय से अव्यवस्थाओं के बीच शिक्षा हासिल कर रहे वहां के बच्चों के हितार्थ गांव की बेटियों ने मोर्चा खोल रख है। एक दिन पहले यानि सोमवार को शुरू हुआ अनिश्चतकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरना स्थल पर छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय ग्रामीणों के अलावा राजनीतिक एवं समाजसेवी संगठन की मौजूदगी आंदोलन को ओर अधिक मजबूती प्रदान कर रहा है। वहीं दूसरी ओर अपनी जायज मांग या यूं कहें कि अति आवश्यक व्यवस्था को लेकर छेड़े गए इस आंदोलन ने चुनाव के ठीक पहले शिक्षा महकमे को आईना दिखाने के बराबर माना जा रहा है। एक वजह यह भी कि ये मामला क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के गृहग्राम रातातलाई के नजदीक का है। यही कारण है कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पहले ही दिन से इस मुद्दे पर अपनी पकड़ बना रखी है। आंदोलन के दूसरे दिन स्कूली छात्राओं ने जहां पूरी निडरता के साथ अपनी बात को रखा। वहीं उनके माता-पिता सहित अन्य ग्रामवासियों ने भी इस जरूरत पर जोर दिया है।
महिलाएं बोलीं.. मन में बैठा डर
इस दौरान एक छात्रा ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी, आंदोलन को जारी रखेंगे। इस बीच अध्ययनरत छात्राएं स्कूल भी नही जाएंगी। लंबी दूरी तथा बीच जंगल से आने-जाने की समस्या के चलते कई लड़कियां हॉस्टल एवं रिश्तेदार-नातेदारों के यहां रहकर पढ़ाई कर रही है। वहीं जो छात्राएं हिम्मत रखकर पढ़ाई कर रही थी, अब उनकी हिम्मत बोलने लगी है। गांव की दुलारीबाई ने कहा कि आवारा लड़कों की हरकतों से बच्चियों के मन में डर बैठ गया है, जो उनकी पढ़ाई को बुरी तरह बाधित कर रहा है। बावजूद इस बार उनकी पढ़ाई से जुड़ी इस महत्वपूर्ण व्यवस्था को पूरा कराकर ही दम लेंगे।
कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज
धरना के दूसरे दिन पूर्व विधायक डॉ आरके दोगने, जिलाध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, पूर्व नपाध्यक्ष हेमंत टाले, किसान प्रकोष्ट के प्रदेशाध्यक्ष केदार सिरोही, उपाध्यक्ष दीपक सारन एवं आनंद टाडा सोनतलाई समेत अन्य लोग ग्रामवासियों के बीच मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ दोगने, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री पवार समेत अन्य पदाधिकारियों ने शासन-प्रशासन को जमकर घेरा। कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रही है, वहीं दूसरी ओर बेटियां अपने गांव की शिक्षा व्यवस्था का विस्तार करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।
Views Today: 2
Total Views: 60