बैतूल

पुरानी पेंशन योजना को खत्म करना सरकार का षडयंत्र

बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, एवं राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद का संयुक्त जिला अधिवेशन संपन्न

जिला अधिवेशन में ओबीसी की जाति आधारित जनगणना का उठाया मुद्दा

बैतूल- बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद का जिला अधिवेशन बडोरा बैतूल में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन की अध्यक्षता रामराज पटेल प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा मप्र के द्वारा की गई। पुष्पा मर्सकोले संभाग प्रभारी राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ नर्मदापुरम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि ओबीसी की जाति आधारित जनगणना केंद्र सरकार द्वारा ना करना और जबरदस्ती हिंदू की पहचान देकर उनको संवैधानिक अधिकार से वंचित करना, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्किम को लागू करा कर संवैधानिक पुरानी पेंशन योजना को खत्म करना सरकार का षडयंत्र है। कॉमन सिविल कोड लागू होने से अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के धार्मिक पहचान व आदिवासियों की रीति रिवाज, संस्कृति  खत्म होने का खतरा एक गंभीर चिंतन का विषय हैं। डी लिस्टिंग के नाम पर प्रोपोगंडा करके धर्म परिवर्तित आदिवासियों के साथ अन्याय झगड़ा लगाना और शेष आदिवासियों को हिंदू बनाकर गंभीर साजिश की जा रही है।
 संवैधानिक अधिकार सत्ता और शक्ति के स्त्रोत
संवैधानिक अधिकार केवल अधिकार नही हैं बल्कि सत्ता और शक्ति के स्त्रोत हैं। जिसे केवल संगठित शक्ति के बल पर ही हासिल किया जा सकता है। पुष्पा कछवाहे ने कहा कि हम सभी को अपने हक अधिकार के लिए मिलकर लड़ने की आवश्यकता हैं। क्योंकि सरकार के द्वारा सरकारी नौकरियों में धीरे धीरे आरक्षण खत्म किया जा रहा हैं। निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। सभी मूलनिवासियों को जागरूक होकर जनजागरण चलाने की जरूरत हैं। हम अभी जागरूक नही हुए तो आने वाली पीढ़ी को कुछ नही मिलेगा। हम अपनी पूरी जिंदगी गुजार रहे हैं फिर भी पुरानी पेंशन का प्लान न होना द्रोह है, जिसे बचाना होगा। इस अधिवेशन में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा व राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद संगठन का सहयोग रहा।
प्रदेश अध्यक्ष को जनांदोलन निर्माण निधि भेंट की
इस बैठक में एसपी भूमरकर, जिला किसान संघ के  रमेश गायकवाड़, किराड़ समाज जिला अध्यक्ष दयाल पटेल, मजदूर विकास संघ प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद वर्मा,  प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय एकता परिषद दुर्गासिंह मर्सकोले, किरण उइके, बहुजन क्रांति मोर्चा के बीएल मासोदकर, समाजसेवी देवेश्वरी मरकाम, बीएमपी के सुखराम निरापूरे, प्रस्तावना बीआर भूमरकर, भारत मुक्ति मोर्चा प्रदेश प्रभारी अंतुसिह मर्सकोले, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मोर्चा बैतूल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जिला अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष रामराज पटेल को राष्ट्रव्यापी जनांदोलन निर्माण निधि भेंट की गई। प्रेमलाल अंबुलकर को बुद्धिष्ट इंटरनेशनल नेटवर्क का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मंच संचालन अरविंद भालाधरे बामसेफ कार्यकारी जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया एवं आभार किशोरीलाल उइके जिला अध्यक्ष  राष्ट्रीय आदिवासी कर्मचारी संघ के द्वारा किया गया। समापन पेंशनर संघ जिला अध्यक्ष सहदेव पाटिल द्वारा किया गया। 27 अगस्त को बामसेफ राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के 32 वे राज्य अधिवेशन जबलपुर में सम्मिलित होने की अपील की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker