अभाविप के पहले राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्व. मदनदास देवी को श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धाजलि

देवास- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पहले राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं आरएसएस के पूर्व सह सरकार्यवाह स्व. मदनदास देवी के दुखद निधन पर शासकीय कृष्णाजीराव पवार महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

सभा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व एवं वर्तमान कार्यकताओ के साथ जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने अपने दो मिनिट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य शोभा पेठनकर एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता दिलीप सिंह जाधव ने स्व. मदनदास जी के जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर विभाग प्रमुख योगेश रघुवंशी, पूर्व कार्यकर्ता ओम जोशी, राजेश यादव, महेश मीठे, मनीष पारीक, आशीष व्यास, सत्यनारायण वर्मा, लोकेंद्र शुक्ला, राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव, विधान अग्रवाल, सावन कौशल, गौतम पंचोली, विधान अग्रवाल सहित अभाविप कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन नयन कानूनगो ने किया।

Views Today: 2

Total Views: 70

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!