अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ में कर्मकांड, योग, नैतिक शिक्षा एवं संस्कृति के उत्थान हेतु पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसका समापन 25 जुलाई को होगा। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक सियाराम गौर ने बताया कि यहां योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें हरदा, नर्मदापुरम एवं बैतूल से अनेक प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण का लाभ ले रहे है। शिविर में राजेश पटेल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विश्वशांति हेतु प्रति रविवार एक घंटे का सामूहिक गायत्री मंत्र का जाप होता है।
Views Today: 2
Total Views: 58