कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
खण्डवा- कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि 14 अगस्त तक विकास पर्व जिले में मनाया जाएगा। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस दौरान अपने अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जावे। उन्होंने बताया कि विकास पर्व के दौरान जन-सेवा यात्राएँ, जन-संवाद, हितग्राही सम्मेलन भी आयोजित किए जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर विकास पर्व के लिए तैयार किये गये पोर्टल पर सभी कार्यक्रमों की तिथिवार जानकारी अपलोड की जायें। होने वाले सभी भूमि-पूजन/लोकार्पण कार्यों का पूरा विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जायें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतकर्ता से चर्चा कर संतुष्टि पूर्वक शिकायतों का निराकरण करें। बैठक में उन्होंने उर्वरक खाद यूरिया, मूंग की खरीदी, स्वामित्व योजना, आरसीएमएस पोर्टल, सीखो कमाओं योजना एवं आवास योजना के संबंध में भी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने बैठक में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को मार्गों से हटाने की कार्यवाही करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर के.आर. बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला, अशोक जाधव सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
Views Today: 2
Total Views: 122