देवास- हालहीं में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष लीला भेरूसिंह अटारिया ग्राम पंचायत कलमा में खेड़ा वाली माता जी मंदिर पर दर्शन हेतु पहुंची। श्रीमती अटारिया के साथ उनके पति भेरूसिंह अटारिया, जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव खंडेलवाल, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव भी पहुंचे। पार्टी के समस्त पदाधिकारियों का टोंकखर्दु जनपद सदस्य एवं ग्राम कलमा सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में पुष्पमाला पहनाकर एवं चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर चिंतामन पटेल जनपद सदस्य, धर्मेन्द्र सिंह सरपंच जनौली बुजुर्ग, लालसिंह पटेल सरपंच नांदेल, राम सरपंच मेरखेड़ी, शिवनारायण पटेल गोरवा सरपंच, घनश्याम पटेल सरपंच फतनपुर, राजेंद्र भगानिया पूर्व सरपंच कनेरिया, दीपक सूर्यवंशी जनपद सदस्य, युवराज सिंह पवार सिया, बने सिंह मामाजी कलमा, निलेश जागीरदार शेरावत आदि उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 94