जिपं सीईओ ने छात्राओं को दिए सफलता के टिप्स

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत बेटियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क महिला सशक्त वाहिनी कक्षाएं 3 जुलाई से प्रारम्भ की गई है। इन कक्षाओं में कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण बालिकायें पंजीयन करा रही है। छात्राओं को सोमवार से शुक्रवार लिखित परीक्षा की तैयारी जिसमे सामान्य गणित, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, सामान्य विज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की तैयारी कराई जा रही है। शनिवार एवं रविवार को पुलिस विभाग व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से फिजिकल क्लास नेहरू स्टेडियम हरदा में अयोजित की जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने शुक्रवार को छात्राओं को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के संबंध में मार्गदर्शन दिया। श्री सिसोनिया ने बालिकाओं को बताया कि उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कैसे की। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम हमें अपने दोस्त इस तरह के रखना है, जो सकारात्मक सोच के हैं और पढ़ाई पर ध्यान दे रहें है। ऐसे दोस्तों के साथ मिलकर गु्रप में 6 से 8 घण्टे तैयारी करें, प्रतिदिन की दिनचर्या का कार्यक्रम निर्धारित रहे, एक दूसरे से पूछ कर, पढ़ाई में आ रही कमियों को दूर करें। उन्होंने यूपीएससी के तीन चरणों की तैयारी के संबंध में बालिकाओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होने बताया कि न्यूज पेपर की मदद से करेंट अफेयर्स के प्रश्न के नोट्स तैयार करें। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर क्लास में मार्गदर्शन देने के लिए आते रहेंगे। इन क्लासेस में अध्ययन संबंधी विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास डॉ. राहुल दुबे सहित छात्राएं उपस्थित थी।

Views Today: 2

Total Views: 142

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!