रोड पर मिला मोबाईल, नगदी राशि

 

अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय जनपद पंचायत के पास रोड किनारे एक मोबाइल मिला। जिसके कवर में नगदी राशि लावारिस पड़ी थी। इस दौरान जन अभियान परिषद जनपद कार्यालय आ रहे बीएसडब्ल्यू के छात्र गणेश चौहान को मोबाईल मिला। यह उस समय स्विचऑफ था। तब उन्होंने उसे चार्ज पर लगाकर ऑन किया। इसके साथ ही उन्होंने इस मोबाइल की सूचना सोशल मीडिया पर अपने सभी संपर्क के लोगों को प्रदान की गई। इस दौरान उनके साथियों ने यह मोबाइल पुलिस थाने में देना तय किया गया। तभी उसी मोबाईल पर किसी दोस्त का कॉल आया जिससे संबंधित व्यक्ति ने उक्त मोबाईल फोन के मालिक की जानकारी दी। कुछ समय के उपरांत स्वयं मोबाइल मालिक का कॉल आया जिसे कार्यालय बुलाया गया। इस मोबाइल मालिक ने मोबाइल का पेटन लॉक, अपनी ईमेल आई डी, मोबाईल में फोटो दिखाई। तब उन्हें वापस कर युवक ने ईमानदारी का परिचय दिया। जन अभियान परिषद विकासखंड सामन्यवक राकेश वर्मा, परामर्शदाता सुरेन्द्र सिंह चौहान, प्रहलाद नागावे, गणेश चौहान के प्रयास से छीपानेर रोड निवासी मोबाइल मालिक नित्यम शुक्ला का पता चला जो गाड़ी सुधराने आये थे। उनको सूचना देकर हरदा जनपद कार्यालय मे बुलाकर मोबाईल की जानकारी लेकर मोबाइल दिया गया। इस सार्थक सामाजिक कार्य पर जन अभियान परिषद जिला समन्वयक संदीप गौहर ने सभी को बधाई दी।

Views Today: 4

Total Views: 154

Leave a Reply

error: Content is protected !!