गुरु शिष्य के समाधि दिवस पर लगा मेला

schol-ad-1

मूंदी- संत बुखार दास बाबा संत गुलाब बाबा मंदिर परिसर मूंदी पर 75 वां समाधि दिवस परंपरा अनुसार मनाया गया। सिंगाजी महाराज के भजनों का गायन हुआ। ग्राम मोइनिया खुर्द के भक्तों द्वारा बरसों पुरानी परंपरा अनुसार भजन कीर्तन के साथ बाबा को निशान चढ़ाए गए। संत गुलाब दास बाबा संत बुखार दास बाबा आश्रम के महंत गुड्डू भैया राघवेंद्र राव द्वारा संत जनों एवं उपस्थित राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक अतिथियों का शाल श्रीफल उपहार भेंट कर स्वागत किया गया। गुरु शिष्य परंपरा पर बड़ी संख्या में पधारे अनुयाई एकत्रित हुए। बुखार दास बाबा की 75 वें समाधि दिवस पर नाच गाकर उत्साह पूर्वक मनाया। 29 वर्षों से गुरु शिष्य का समाधि दिवस लगातार दो दिन मनाया जाता है। नवमी गुरु बुखार दास बाबा समाधि दिवस एवं दसमीं को गुलाब दास बाबा
दो दिन मोहनिया खुर्द के भक्तों द्वारा निशान चढ़ाकर हलवे का प्रसाद वितरित किया जाता है। हजारों की सख्या में भक्त भंडारे में हलवा नुक्ती सब्जी पुड़ी का प्रसाद प्राप्त करते है।

गुरु शिष्य के पावन कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा अपने विचारों के माध्यम से संतों का गुणगान किया।
रामपाल सिंह तोमर, अवधेश भाई सिसोदिया, श्याम यादव, दीपक पटेल, सिंगाजी महाराज कथा वाचक जीवन लता खेड़े, रमेश महाराज, लक्ष्मण पटेल, संतोष राठौर, गंगा प्रसाद यादव, लक्ष्मीचंद गुर्जर, बलिराम पटेल, आत्माराम साद, जितेंद्र सिंह चौहान, राजा भैया पामाखेड़ी, नवलसिंह यादव, राहुल सिंह चौहान सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवराम पटेल ने किया एवं आभार मंहत गुड्डू भैया ने माना।

Views Today: 6

Total Views: 226

Leave a Reply

error: Content is protected !!