महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूर नहीं, मजबूत होंगी : कमल पटेल

अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की द्वितीय मासिक किश्त के 1 हजार रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किए। इस अवसर पर उन्होंने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को उनके दायित्व निर्वहन की शपथ भी दिलवाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर बताया कि आगामी 25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए फिर से फार्म भरे जाएंगे, जो महिलाएं पिछली बार फार्म नहीं भर पाई थी या जो 21 वर्ष से 23 वर्ष के बीच की आयु की है, वे 25 जुलाई से अपने फार्म जमा करा सकती है ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके। हरदा के नगर पालिका परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की 1 हजार रुपए की राशि जमा होने पर बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोद, नपा उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, जिपं सीईओ रोहित सिसोनिया, जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, बारहवीं कक्षा के बाद ई-स्कूटी, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और लाड़ली बहना योजना ऐसी योजनाएं हैं। जिससे समाज में महिलाओं और बालिकाओं का सम्मान बढ़ा है। अब महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूर नहीं बल्कि मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि पहले बेटियों के जन्म पर घर में मायूसी छा जाती थी। लेकिन सरकार की नीतियों और योजनाओं की बदौलत अब बेटियों के जन्म पर घर में खुशियां मनाई जाती है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म के समय ही उसके लखपति होने की गारंटी हो जाती है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को पंचायत निर्वाचन, नगरीय निकाय निर्वाचन और सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया है, जिससे स्थानीय निकायों और शासकीय नौकरियों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। इससे पूर्व, कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने आयरा खान को लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Views Today: 2

Total Views: 78

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!