सायबर सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

 

अनोखा तीर, हरदा। शनिवार को हायर सेकेंडरी स्कूल द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन हरदा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत साइबर सखी प्रशिक्षण रखा गया। कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक प्रीति शर्मा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम साइबर अपराध और सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप में खराबी आने पर विश्वासनीय व्यक्ति से अपने सामने ही रिपेयर कराएं। पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी कार्ड का डाटा वाइप करें, फैक्ट्री रिसेट करें, जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सकें एवं अन्य सावधानियां विस्तार से समझाई गई। प्रशिक्षण के दौरान लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर आधारित शिक्षाप्रद कोमल फिल्म का प्रदर्शन कर सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में छात्राओं को समझाया गया तथा चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में स्कूली छात्राओं द्वारा नाटिका के माध्यम से साइबर अपराध के बारे में एवं उससे सुरक्षित रहने से अवगत कराया गया। इस अवसर पर हरदा जिले के डिप्टी कलेक्टर आशीष खरे, डिप्टी कलेक्टर नागु, जिला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमति रुकमणी नागवंशी उपस्थित थी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को पॉक्सो एक्ट एवं साइबर से संबंधित लिटरेचर उपलब्ध कराया गया।

Views Today: 2

Total Views: 106

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!