आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह इन्दौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर हंडिया और नेमावर के बीच में बने पुल का दृश्य है, जो सालों पुराना होने के साथ ही अब जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिसके चलते बारिश के दिनों में लोगों को खासकर दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानियों से गुजरना पन्ड़ेगा। बता दें कि पुल पर छोटे-मोटे गड्ढों के अलावा बीच-बीच में नालीनुमा हालात बने हुए हैं। जहां आते-जाते वक्त गाड़ियां पटकाना लाजमी है। जिससे गाड़ियोंं का अलग बुरा हाल है। नर्मदा के तटवर्ती लोगों या यूं कहें कि पुल से नियमित आवागमन करने वाले लोगों के मुताबिक गड्डे व नालियों के कारण दोपहिया वाहन के चालकों को सावधानी बरतनी पड़ती है, अन्यथा नियंत्रण खोते देर नही लगती। इसके अलावा एक-दो जगह लोहे की प्लेट व सरिया भी दिखाई देगा, जो किसी अप्रिय हादसे की वजह बना हुआ है। जिसके सुधार अथवा मरम्मत की दरकार है। क्योंकि इनके अभाव में क्षतिग्रस्त पुल का देखकर लोग कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 116