अनोखा तीर, खंडवा। जिले में हर विधा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को यदि श्रेष्ठ मंच मिल जाता है तो यह प्रतिभाएं अपने हुनर का परिचय देते हुए खंडवा का नाम देश विदेश में रोशन कर देती हैं। खेल, कुश्ती, संगीत, उच्च शिक्षा मेंं खंडवा की प्रतिभाओं ने अपना नाम देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इसी श्रंृखला में दादाजी महाराज के आशीर्वाद से 3 वर्ष की बालिका वियांशी अमित बाहेती ने परिवार से अच्छे संस्कार प्राप्त कर हनुमान चालीसा का पाठ प्रस्तुत कर लंदन की वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स और भारत की दिल्ली बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर खंडवा एवं समाजसेवी व उद्योगपति दादाजी मंदिर के ट्रस्टी प्रकाश बाहेती परिवार का नाम रोशन किया है। वियांशी ने परिजनों के मुख से हनुमान चालीसा सुन-सुन कर हनुमान चालीसा का पाठ याद किया और शानदार प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। प्रियांशी को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा श्ुाक्रवार को अवॉर्ड सेरेमनी में पूर्व गवर्नर एवं जस्टिस वीएस कोकजै, संदीप मारवाह दिल्ली एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर वियांशी के माता-पिता दीपाली अमित बाहेती भी उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर बाहेती परिवार के अरुणा प्रकाश बाहेती, अभिषेक बाहेती, दीपाली अमित बाहेती परिवार में खुशी की लहर है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक देवेन्द्र वर्मा, महापौर अमृता यादव, सुभाष नागोरी, सेवादास पटेल, डॉ. मुनीश मिश्रा सहित महेश्वरी समाज के अध्यक्ष नारायण बाहेती, समाजसेवी सुनील जैन, मुकेश चौरसिया ने अपनी ओर वियांशी एवं बाहेती परिवार को बधाई दी।
Views Today: 2
Total Views: 60