सेवानिवृत्ति पर मुकेश लोहाना को दी समारोहपूर्वक विदाई

अनोखा तीर, हरदा। शासकीय सेवा में आना और एक निर्धारित समय के पश्चात सेवानिवृत्त होना सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन जो शासकीय कर्मचारी अपने सेवाकाल में समर्पित भाव से उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते हुए विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के बीच अपना मुकाम हासिल करता है। उसकी सेवानिवृत्ति पर निश्चित ही विभाग को उसकी कमी का अहसास होता है। इस बात का अहसास जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेवारत रहे लेखापाल मुकेश लोहाना ने कराया। उनके सेवानिवृत्त होने पर विभाग द्वारा जिस उत्साह के साथ समारोहपूर्वक उन्हें विदाई दी गई ऐसी विदाई विरले ही कर्मचारियों को नसीब होती है। जिला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति के नेतृत्व में कार्यालय के सभाकक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें साहित्यकार तथा शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रभुशंकर शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। वहीं शिक्षा विभाग के सहायक संचालक बीएस रघुवंशी, उत्कृष्ट विद्यालय के पूर्व प्राचार्य केके पाठक, राज्य कर्मचारी संघ के प्रदीप बिछारिया, प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन संघ के अनिल राजपूत तथा जिला शिक्षा अधिकारी की धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा प्रजापति भी मंचासीन थी। सेवानिवृत्ति के उपरांत विदाई की इस भावपूर्ण बेला में जहां मुकेश लोहाना के सेवाकाल पर उनके सहकर्मियों ने अपने विचार प्रकट करते हुए उनकी कार्यप्रणाली को रेखांकित किया तो वहीं विभाग के प्रति उनके समर्पित भाव का भी खुलकर उल्लेख किया। स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति ने श्री लोहाना के कार्यों की भरपूर सराहना की। समारोह दौरान मुकेश लोहाना के अग्रज तथा अनोखा तीर के प्रधान संपादक सुरेश लोहाना ने भी अपने भावपूर्ण विचारों की अभिव्यक्ति की। इस अवसर पर समूचे कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन शिक्षक जीपी गौर द्वारा किया गया। वहीं श्री लोहाना को विभाग द्वारा सौंपे गए प्रशस्ति पत्र का वाचन तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट भी किए गए। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी रामनिवास जाट, एमएल सलकनपुरिया, मदन मालवीय, देवेन्द्र ठाकुर, सुभांग पाठक, पवन चौरे, सौरभ कुरेसिया, एसएस नेगी सहित बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं श्री लोहाना के परिवार से हंसकुमार लोहाना, हरीश लोहाना, कमलेश लोहाना सहित बड़ी संख्या में परिवार की महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए। इसी तरह श्री लोहाना की मित्रमण्डली ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए दिलदार गु्रप द्वारा रामायण की रामचरित्र मानस की प्रति भेंट की गई। मित्रमण्डल में देवेन्द्र दुआ, प्रहलाद शर्मा, संतोष भायरे, अनिल राजपूत, ललित पटेल, जितेन्द्र सोनी, राजीव जैन, अरविन्द हरणे, मुकेश निकुम आदि द्वारा आत्मीय अभिनंदन भी किया गया। विभागीय समारोह उपरांत मुकेश लोहाना एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना लोहाना को एक सुसज्जित खुली जीप में बैठाकर गाजे-बाजे के साथ उनके निवास स्थान तक पहुंचाया गया।

Views Today: 2

Total Views: 164

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!