अनोखा तीर, बड़वाह। शहर में लगातार बढ़ती लूट और चोरी की वारदातों से अब व्यापारी वर्ग भी सहमा हुआ है। व्यापारी के समझ में यह नहीं आ रहा कि सीलक दुकान में रखे या घर में रखे। लेकिन पुलिस इन घटनाओं में शामिल चोरों और लुटेरों की पकड़ से अभी कोसो दूर है। ऐसी स्थिति में अज्ञात बदमाश एक के बाद घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जबकि इन चोरी और लूट की घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन दुकानों और घरों में लगे सीसी टीवी कैमरे खंगालते नजर आती है। वहीं विगत कुछ माह में हुई अभी तक की छोटी बढ़ी चोरी और लूट में शामिल आरोपियों का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई। जिसके बाद फिर शुक्रवार शाम करीब 7 बजे नकाबपोश चार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर रत्नपुर फाटे के समीप एक पेट्रोल पंप को निशाना बनाकर करीब 50 हजार रुपए लूटकर मौके से रफूचक्कर हो गए।
इन चोरी व लूट का आज तक नहीं हुआ खुलासा
शहर के इंदौर रोड निवासी रवि ऐरन के निवास पर 10 जनवरी 2022 को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर करीब 11 लाख रुपए और कुछ सोने की रकम लेकर रफूचक्कर हो गए। जबकि इंदौर रोड स्थित चोर बावड़ी के निकट आंशिक पेट्रोल पंप पर हाल ही में कुछ अज्ञात बदमाश केशियर की टेबल की ड्रराज से करीब 2 लाख 50 हजार रुपए आसानी से निकालकर ले गए। वहीं पिछले साल इस पेट्रोल पंप के कर्मचारी का बैंक आफ इंडिया से अज्ञात चोर करीब 5 लाख 50 हजार से भरा बैग लेकर फरार हो गए। हालांकि ऐसी कई विगत सालों में शहर में चोरी और लूट की वारदात घटित हुई। लेकिन इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी केमरे की फुटेज के आधार पर काफी छानबीन की। मगर पुलिस के हाथ आज भी खाली दिखाई दे रहे हैं। इससे जहां आम नागरिक पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से असंतुष्ट है। वहीं फरियादी भी अपनी चोरी गई राशि और रकम मिलने के इंतजार में बैठे है।
इधर फिर पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात
शहर में हुई ऐसी लूट और चोरी की घटनाओं के बाद जिला पुलिस अधीक्षक से लेकर कई वरिष्ठ अधिकारी केवल मामले को संज्ञान में लेकर अपने अधीन थाना प्रभारी को जल्द कार्यवाही कर चोरों की तलाश के लिए निर्देश देते दिखाई देते हैं। जिसके बाद करीब 10 दिनों तक यह मामला थाने और आम नागरिक के बीच सिर्फ सुर्खियों तक रह जाता है। लेकिन लूट और चोरी की वारदात से जुड़े अज्ञात चोर आज भी अलग-अलग जगहों पर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हंै। जिसका नतीजा 30 जून को शाम 7 बजे फिर महेश्वर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात के रूप में देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि महेश्वर रोड स्थित रत्नपुर फाटे के समीप ओम साई फिल एंड फ्लाय पेट्रोल पम्प पर श्ुाक्रवार शाम दो अलग-अलग बाइक पर चार नकाबपोश युवक आए। जिन्होंने पंप कर्मचारी से पैसे मांगे, नहीं देने पर फायर किए। इस लूट की जानकारी देते हुए पंप पर उपस्थित कर्मचारी जितेंद्र पिता विजय सिंह राजपूत उम्र 36 निवासी रत्नपुर फाटा ने पुलिस रिपोर्ट में बताया की शाम करीब 7 बजे मैं और अन्य एक कर्मचारी अनिल पवार पेट्रोल पंप पर साथ में बैठे थे। तभी मुंह पर कपड़ा बांधे दो युवक बाइक से पहले मेरे पास आकर खड़े हुए। उनसे मैंने कहा कि पेट्रोल डलवाना हो तो सामने वाली मशीन पर डलवा लो। मेरी इस बात का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। फिर एक बाइक पर मुंह पर कपड़ा बांधे दो युवक और आए। जिन्होंने मुझे कट्टा दिखाकर मेरे से पैसे मांगे। जब मैंने रुपए देने से मना किया तो उन्होंने फायर किए। गोली से निकले छर्रे दाहिनी तरफ मेरी जांघ और मेरे दाहिने हाथ के कंधे पर लगे। जबकि तीसरा फायर मेरे बाएं पैर के पंजे पर लगा। जिसके बाद बाइक पर बैठे एक युवक ने कट्टे के पिछले हिस्से से मेरे सिर पर मारकर मुझसे पैसे मांगने लगा। इस दौरान बाइक पर बैठे अन्य युवक ने मेरे जेब से पर्स निकाला और अनिल का मोबाइल छिन लिया। वहीं उनमें से एक युवक पंप मालिका आशीष चौरसिया के पास गया। जहां आशीष चौरसिया से करीब 35 हजार रुपए छीने और गोलू के पास से करीब 15 हजार रुपए छीन लिए। जिसके बाद सभी अज्ञात बाइक सवार फायर करते हुए महेश्वर रोड की तरफ भाग गए। इस घटना के बाद थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने पेट्रोल पंप और महेश्वर रोड स्थित अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अज्ञात युवकों की तलाश शुरू की। उल्लेखनीय है की इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने कैमरे के फुटेज देखने के साथ ही इस वारदात की पूरी जानकारी ली और थाना प्रभारी को जल्द से जल्द अज्ञात बदमाशों को तलाश कर हिरासत में लेने के लिए निर्देशित किया।
Views Today: 2
Total Views: 44