बेटियों को मिली सफलता…  एक परिवार की तीन बेटियां शासकीय पदों पर चयनित  

अनोखा तीर, हरदा/ टिमरनी। जिले के टिमरनी तहसील मुख्यालय पर रहने वाले घुुरे परिवार की एक या दो नही बल्कि तीन बेटियों ने सफलता का परचम फहराया है, वहीं हर क्षेत्र में बेटियां बाजी मार रही हैं, इसका ज्वलंत उदाहरण पेश किया है। दरअसल, नगर के घुरे परिवार से तीन बेटियों का शासकीय सेवा में चयन हुआ है। इस खबर के बाद परिवार समेत संपूर्ण नगर में हर्ष का वातावरण है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक सम्परीक्षक एवं पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का एक दिन पहले यानि शुक्रवार 30 जून को रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमें नगर की छात्रा सुश्री अंजली पिता नर्मदाप्रसाद घुरे ने परीक्षा में कुल 200 अंकों में से 140.55 अंक हासिल कर सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। इसी तरह सुश्री पल्लवी पिता जोनितराम घुुरे कुल 200 अंकों में से 127.35 अंक अर्जित कर पटवारी के पद पर चयनित हुई है। वहीं तीसरी बेटी सुश्री प्राची पिता महेश कुमार घुुरे हाल निवासी उज्जैन तथा मूल निवासी टिमरनी का राज्य अभियांत्रिकी में सहायक यंत्री के पद पर चयन हुआ है। तीनों बेटियों को मिली सफलता पर परिवार में खुशियों का माहौल है। इस उपलब्धि पर नगर के समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं छात्राओं के गुरूजनों ने बधाईयां दते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Views Today: 2

Total Views: 76

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!