सेमरी हरचंद- स्टेट हाईवे 22 पर ग्राम गुरमखेड़ी की पुलिया के पास आज सुबह करीब 11 बजे दो मोटरसाइकिल एमपी 05 एमडब्ल्यू क्रमांक 2102 सी टी 100 और एमपी 05 एमएफ 6007 पल्सर मे आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी डायल हंड्रेड पर पुलिस को मिली जिसके बाद सेमरी हरचंद से डायल हंड्रेड चालक प्रकाश राज आरक्षक दीपक पाराशर मौके पर पहुंचे और घायलों को डायल हंड्रेड की मदद से सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं एक घायल यश चौरसिया पिता उमेश चौरसिया निवासी महू की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वही तीन अन्य घायल विनोद पिता श्रीराम कोरकू (30) निवासी साकोट, राजकुमार पिता दशरथ कहार (25) निवासी झालोन एवं रामकुमार पिता कृपाराम कहार जमुनिया को भी गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।
Views Today: 2
Total Views: 58