खंडवा- भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत लखनऊ में कुश्ती की ट्रायल में जिले की बेटी पायल पटेल ने अंडर 17 में 57 किग्रा में महाराष्ट्र की पहलवान को मात देकर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण में स्थान बनाया है। जिला कुश्ती संघ के सचिव राजेन्द्र पांजरे ने बताया कि आगामी दिनों में पायल पटेल चाइना में कुश्ती के 20 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण में भाग लेगी।
पायल की इस उपलब्धि पर अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ मंगल यादव, सचिव राजेंद्र रघुनाथ पांजरे, हीरालाल यादव, राजू यादव, पन्ना यादव, बल्ला यादव, विजय यादव, ॠषि सोनकर, जगदीश पटेल, अर्पित बिश्नोई, धर्मेंद्र पांजरे, दिनेश पटेल, दशरथ पटेल, राजेश पटेल, अंकित पांजरे, रूपा यादव, विज्जु यादव, भोला यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
Views Today: 2
Total Views: 112