लूट की वारदात की कार्यवाही सीसी टीवी कैमरे की छानबीन तक

 लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर पंप मालिक और कर्मचारियों से छीन लिए पचास हजार

विकास पवार, बड़वाह – शहर की कालोनी और दुकानों में चोरी की वारदात के बाद अब लूट जैसी घटनाए कई हो चुकी। जिसकी कार्यवाही केवल अब तक सीसी फुटेज कैमरे की छानबीन तक सिमट कर रह गई। ऐसी घटनाओं के बाद जिला पुलिस अधीक्षक से लेकर कई वरिष्ठ अधिकारी केवल मामले को संज्ञान में लेकर अपने अधीन थाना प्रभारी को जल्द कार्यवाही कर चोरों की तलाश के लिए निर्देश देते दिखाई देते है। जिसके बाद करीब 10 दिनो तक यह मामला थाने और आम नागरिक के बीच सिर्फ सुर्खियों तक रह जाता है। लेकिन लूट और चोरी की वारदात से जुड़े अज्ञात चोर आज भी अलग अलग जगहों पर चोरी और लूट की वारदातो को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है। जबकि ऐसे अज्ञात चोरों पर कार्यवाही के अभाव में इनका शिकार शहरवासी हो रहे है।उल्लेखनीय है की विगत कई वर्षो में आज तारीख तक बड़वाह शहर में लुट की कई बढी छोटी वारदाते हुई। कभी अंधेरी रात में तो कभी दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने लाखो रुपए लूटने में सफलाता हासिल की। लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी लूट का पर्दाफाश नही कर पाई। जिसका नतीजा 30 जून शुक्रवार शाम 7 बजे फिर महेश्वर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात के रूप में देखने को मिला। जबकि विगत कुछ दिन पहले ही इंदौर रोड स्थित अंशिका पेट्रोल पंप पर शाम करीब 7 बजे कुछ अज्ञात बाइक सवार युवकों ने करीब 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि चुराकर फरार हो गए थे। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।

 पेट्रोल पंप पर लूट का ये मामला

महेश्वर रोड स्थित रत्नपुर फाटे के समीप ॐ साई फिल एंड फ्लाय पेट्रोल पम्प पर शुक्रवार शाम दो अलग अलग बाइक पर चार नकाब पोश युवक आए ।जिन्होंने पंप कर्मचारी से पैसे मांगे, नही देने पर फायर किए। इस लूट की जानकारी देते हुए पंप पर उपस्थित कर्मचारी जितेंद्र पिता विजय सिंह राजपुर उम्र 36 निवासी रत्नपुर फाटा ने बताया की शाम करीब 7 बजे मैं अन्य कर्मचारी अनिल पवार के साथ पेट्रोल पंप पर बैठा था। इस दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दो युवक बाइक से पहले मेरे पास आकर खड़े हुए। उनसे मेने कहा की पेट्रोल डलवाना हो तो सामने वाली मशीन पर डलवा लो। मेरी इस बात का उन्होंने कोई जवाब नही दिया। जिसके बाद एक बाइक पर मुंह पर कपड़ा बांधे दो युवक और आए। जिन्होंने मुझे कट्टा दिखाकर मेरे से पैसे मांगे। जब मेने रुपए देने से मना किया। तो उन्होंने फायर किए। एक गोली दाहिनी तरफ मेरी जांघ में तो दूसरी गोली मेरे दाहिनी हाथ के कंधे पर लगी। जबकि तीसरा फायर मेरे बाएं पैर के पंजे पर लगा। वही बाइक पर बैठे एक युवक ने कट्टे के पिछले हिस्से से मेरे सिर पर मारकर मुझसे पैसे मांगने लगा। इस दौरान बाइक पर बैठे अन्य युवक ने मेरे जेब से पर्स निकाला और अनिल का मोबाईल छिन्न लिया। वही उनमें से एक युवक पंप मालिका आशीष चौरसिया के पास गया और चौरसिया से करीब 35 हजार रुपए छीने और गोलू के पास से करीब 15 हजार रुपए छीन लिए।जिसके बाद सभी अज्ञात बाइक सवार फायर करते हुए महेश्वर रोड की तरफ भाग गए। इस लूट की वारदात के बाद पंप मालिक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस पेट्रोल पंप और महेश्वर रोड स्थित अन्य स्थानों पर लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अज्ञात युवकों की तलाश में जुट गई है। उल्लेखनीय है की इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे। जहा उन्होंने कैमरे के फुटेज देखने के साथ ही इस वारदात की पूरी जानकारी ली और थाना प्रभारी को जल्द से जल्द अज्ञात बदमाशो को तलाश कर हिरासत में लेने के लिए निर्देशित किया।

Views Today: 2

Total Views: 108

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!