देवास- डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी व संस्था प्रयत्न द्वारा जरूरतमंदों को जेल रोड बस्ती व ग्राम खेरिया जागीर में एनर्जी ड्रिंक्स का वितरण किया गया। संस्था ने अपना सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए गरीब व जरूरतमंद लोगों को एनर्जी ड्रिंक के पैकेट वितरित किए। संस्था के अनुसार वह समय-समय पर गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच में कई प्रकार के प्रोडक्ट वितरित करती है।
संस्था ने देवास शहर के जेल रोड बस्ती व ग्राम खेरिया जागीर के पंचायत परिसर में शासकीय स्कूल के बच्चे व कॉलोनियों के कई बच्चों को एनर्जी ड्रिंक का वितरण किया। संस्था के अनुसार वह समय-समय पर आगे भी इस प्रकार की पहल करेगी।
Views Today: 2
Total Views: 46