बालाजी पुरम से बालाजी धाम दिव्य बालाजी का विश्राम

schol-ad-1

खंडवा- इंदौर इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छः गांव माखन मे स्तिथ बालाजी ग्रुप की आवासीय कॉलोनी दिव्य बालाजी नगर में स्थापित होने वाली 81 फीट ऊंची भगवान तिरुपति बालाजी की प्रतिमा का श्रीमुख कल रात्रि में खंडवा की बालाजी पुरम कॉलोनी में पहुंचा। समाजसेवी व प्रवक्ता  सुनील जैन ने बताया की   भगवान बालाजी श्रीमुख की आज पूरे शहर में स्थापना यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे, डीजे, घोड़े, रथ, अबीर गुलाल के साथ निकली इस यात्रा का पूरे शहर में करीब पचास जगह स्वागत किया गया।
प्रातः 9 बजे बालाजी पुरम से शुरू हुई स्थापना यात्रा मंगलम हाइट्स के बाहर होते हुए आनंद नगर रोड पहुंची, जहां से रामेश्वर पुलिया, रेलवे स्टेशन, बॉम्बे बाजार, घंटा घर, नगर निगम, पड़ावा, इंदौर नाका होते हुए बालाजी धाम पहुंची, जहां आज भगवान का रात्रि विश्राम होगा।

बालाजी ग्रुप के संस्थापक, समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया की इंदौर में तैयार हो रही बालाजी भगवान की प्रतिमा का श्रीमुख अपने रथ में खंडवा पहुंचा, जिसका पूरे शहर ने खुले हृदय से अभिनंदन किया। इस स्थापना यात्रा में हाथीराम मठ के मुख्य महंत अर्जुन दास जी, शिवराम जी,पंचनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय मंत्री सहदेवानंद गिरि जी, भीमकुंड के बाबा दुर्गानंद गिरी जी, बलखड़ सुरा बालाजी धाम के जगन्नाथ जी, साथ ही अनेक संत सन्यासी एवम प्रबुद्ध विप्रजन बग्गियों में बिराज कर इस स्थापना यात्रा में सम्मिलित हुए।
साथ ही सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल शहर विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर अमृता यादव,अमर यादव, जनपद अध्यक्ष महेंद्र सावनेर, पूर्व महापौर सुभाष कोठारी, अशोक पालीवाल,कुंदन मालवीय,श्याम यादव आरएसएस के परमानंद जी, समाजसेवी सुनील जैन, मुकेश अग्रवाल इत्यादि पूरी स्थापना यात्रा में मौजूद रहे।

इस स्थापना यात्रा में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के भेष में युवतियों ने सबसे आगे रहकर नारी शक्ति को भी प्रदर्शित किया। भगवान के रथ की रक्षा के हेतु बाउंसर तैनात रहे। स्थापना यात्रा में सभी दर्शनार्थियों को चंदन लगाकर प्रसाद वितरण किया गया, साथ ही शहर के लोगों ने प्रज्जवलित हवन कुंड में आहुति भी दी।
इस स्थापना यात्रा से पूरे शहर का माहौल धर्ममय हो गया।
अब कल सुबह भगवान की यही स्थापना यात्रा पुनः आरंभ होकर दिव्य बालाजी नगर छः गांव माखन पहुंचेगी।
जहां यात्रा का समापन किया जाएगा।

Views Today: 4

Total Views: 182

Leave a Reply

error: Content is protected !!