बैतूल :- श्रेष्ठता के लिए त्याग प्रथम चरण है एक व्यक्ति जब त्याग करता है तो उसका परिवार श्रेष्ठता की तरफ बढता है। एक परिवार के त्याग से एक ग्राम में श्रेष्ठता का भाव आता है एक गांव के त्याग से जिला श्रेष्ठता की दौड में शुमार होता है। त्याग से हम श्रेष्ठ बनते है आज मोदी जी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत बन रहा है। यह उदगार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा बैतूल जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में बैतूल जिले की चार विधानसभा बैतूल, आमला, मुलताई और भैसदेही के चुनाव संचालन समिति की अलग-अलग बैठक मे व्यक्त करते हुए कहा की पहली बार मध्यप्रदेश में इस तरह की रचना हुई है जिसमें संगठन के मापदंडों के अनुरूप विधानसभा में इस तरह की टोली का गठन किया गया है जो टोली विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव तक काम करेगी।
हम सभी को हर प्रकार से विधानसभा को मजबूत करने की आवश्यकता है चुनाव में 51 प्रतिषत पार्टी के पक्ष में मतदान को लेकर काम करना होगा और सभी को मिलकर मेहनत करनी होगी। बैठक को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि विधानसभा संचालन समिति के सभी सदस्यों में आपसी तालमेल बैठाना अति आवश्यक है और इस पूरी टीम की जिम्मेदारी है कि पूरे विधानसभा में बेहतर कार्य और व्यवहार प्रस्तुत हो सके हमारे कार्य और व्यवहार से कोई भी बात ना बिगड़े इस बात को ध्यान देना होगा अच्छा एवं सकारात्मक आचरण हमारा होना चाहिए, नकारात्मक सोच को दूर रखें और सकारात्मक सोच के साथ काम को करें।
श्री शर्मा ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हम सभी को अपने स्वार्थ को अपने ऊपर हावी ना होने दें पार्टी के रीति नीति सिद्धांत को रखकर कार्य करें सभी लोग सामान्य भाव से टोली में रहकर कार्य करें उन्होंने विधानसभा चुनाव संचालन समिति के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित कार्यों के विभाजन करने की भी जानकारी दी। विधानसभा चुनाव जीतने के लक्ष्य को लेकर उन्होंने कहा कि हमें केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है हमारी सरकार के द्वारा जितने भी अच्छे कार्य किए गए हैं उनकी सूची तैयार करना और सभी उपलब्धियों को बूथ पर पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर क्षेत्र में हर समाज, हर वर्ग के लिए भरपूर कार्य किया गया है। श्री शर्मा ने शक्ति केंद्र एवं बूथ दोनों श्रेणी को और मजबूत करने के लिए विधानसभा संचालन समिति के सदस्यों को मार्गदर्शन दिया । उन्होंने कहा की शक्ति केंद्र एवं बूथ की टोली के साथ निरंतर बैठक करनी है बूथ की सूची का सत्यापन करने के साथ ही बूथ समिति का सामाजिक समीकरण भी ठीक करना है संगठन द्वारा दिए गए 22 प्रकार के करणी कार्य को भी हमें जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाना है।
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर करने का मार्गदर्शन दिया तथा 20 जून से 30 जून तक चलने वाले घर-घर महा जनसंपर्क अभियान को ईमानदारी के साथ करने की बात कही। प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 लोगों मजबूत टोली बनाने पर जोर दिया। आयोजित बैठक में सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक डा.योगेष पंडाग्रे, भैसदेही आकांक्षा विधानसभा प्रभारी विजय झांझरी, मंचासीन रहे। विधानसभावार बैठक का संचालन बैतूल विधानसभा जिला महामंत्री सुधाकर पंवार, भैसदेही विधानसभा उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर, मुलताई एवं आमला विधानसभा की बैठक का मंच संचालन जिला महामंत्री कमलेष सिंह ने किया। विधानसभा संचालन समिति की बैठको में विधानसभा में निवासरत पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष , प्रदेष कार्यसमिति सदस्य, विधानसभा संयोजक, विधानसभा विस्तारक,जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चो के जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्षगण विषेषरूप से मौजूद रहे।
Views Today: 2
Total Views: 68