माँ चामुण्डा प्रकट उत्सव एवं चण्डी महायज्ञ का आयोजन 20 जून से

schol-ad-1

देवास- माँ चामुण्डा प्रकट उत्सव एवं चण्डी महायज्ञ का आयोजन 20 जून से 26 जून तक आयोजित होगा। अशोक नाथ पुजारी ने बताया कि माँ चामुण्डा टेकरी पर छोटी माता परिसर में होने वाले प्रकट उत्सव के अंतर्गत 20 जून को  गणेश पूजन, हेमाद्री स्नान, पंचाग कर्म, 21 जून को देव प्रतिष्ठा, अग्रि स्थापना एवं हवन आरंभ होगा।

श्री नाथ ने बताया कि 26 जून को पूर्णाहूति एवं महाप्रसादी के साथ ही सभी के सहयोग सेे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उक्त सभी आयोजन आचार्य सुभाष रावल कवड़ी वाले के आचार्यत्व में संपन्न होंगे।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!