नर्मदापुरम- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम ट्रांसफर की गई। लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथ्य में जबलपुर से सीधा प्रसारण किया गया। जिसका प्रसारण नर्मदापुरम जिले के गांव-गांव और शहरी क्षेत्र में मुख्य कार्यक्रम नगर पालिका कार्यालय के साथ ही चार स्थानों पर एलसीडी से किया गया। इस दौरान नर्मदा तट का सेठानी घाट पर दीप मालिकाओं दीपोत्सव मनाया गया। जिससे पूरा घाट जगमग हो गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर लाड़ली बहना योजना की घोषणा सेठानी घाट के जल मंच से ही की थी। इसलिए नर्मदा तट पर और पूरे नर्मदापुरम जिले में विशेष उत्सवी माहौल रहा। लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ होने पर खुशियां मनाई गई। गांव , शहर व प्रमुख स्थानों के साथ ही जगह जगह दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का रंगारंग आयोजन धूमधाम के साथ हुआ।
सांसद राव उदय प्रताप सिंह के मुख्य अतिथि में हाउसिंग बोर्ड, आईटीआई में लाडली बहन सम्मेलन आयोजित किया गया। नगर पालिका और सेठानी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक डाॅ सीतासरन शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह, सर्व पीयूष शर्मा, महेंद्र यादव, हंस राय, राजेश तिवारी, रोहित गौर, पार्षद कंचन चौकसे, राजकुमारी मेषकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडेय सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हितग्राही महिलाएं और नागरिक शामिल रहे। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह तहसील बनखेड़ी के ग्राम धड़ाव पड़ाव में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए।
Views Today: 2
Total Views: 32