खंडवा- लहरों के राजा तैराकी समिति द्वारा मुस्कान मालवे की स्मृति में दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन गणगौर घाट पर किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में महिलाएं, बच्चे और युवा ने सम्मिलित होकर तैराकी में उम्दा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन सोमवार सुबह 7 बजे होगा। इस दौरान विजेता खिलाडिय़ों ो मुख्य अतिथि समाजसेवी रितेश गोयल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में काफी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। लहरों के राजा समिति के सदस्य संजय शर्मा ने बताया कि खेल चाहे कोई भी हो, हर खेल में मेहनत व लगन के बल पर सफलता मिलती है।
खिलाड़ी को अपनी गलतियों से सबक लेते हुए भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए। गणगौर घाट पर हुई प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने फ्रीस्टाइल, बटरफ्लाई, बेकस्ट्रोक और पीछे की तरफ तैराकी करने पर में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। लंबे समय के बाद तैराकी प्रतियोगिता में उतरे खिलाडिय़ों के साथ ही उनके परिजनों में भी उत्साह दिखा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को सोमवार गणगौर घाट पर मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 48