कृषि मंत्री ने मसनगांव में विधायक निधि से स्वीकृत कार्य का किया लोकार्पण  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को खिरकिया में स्वर्गीय जयंत नागडा की स्मृति में खिरकिया नव निर्माण समिति द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया और शिविर में कार्यरत चिकित्सकों को सम्मानित किया। इससे पूर्व कृषि मंत्री श्री पटेल ने मसनगांव में शनिवार रात को सांस्कृतिक मंच के सामने विधायक निधि से 2.50 लाख रुपए लागत से स्वीकृत पेपर ब्लॉक एवं बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम मसनगांव को शहीद इलाप सिंह सिंचाई उद्वहन योजना में शामिल करने के लिए कृषि मंत्री श्री पटेल का आभार प्रकट किया। इसके अलावा मसनगांव- गांगला मुख्य मार्ग के डामरीकरण तथा मसनगांव बायपास मार्ग के डामरीकरण कार्य स्वीकृत करने पर ग्रामीणों ने आभार प्रकट करते हुए कृषि मंत्री श्री पटेल का सम्मान किया और फलों से उनका तुलादान किया।

Views Today: 2

Total Views: 126

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!