डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। भीम आर्मी के तत्वावधान में हंडिया तहसील क्षेत्र के ग्राम चिराखान में रविवार को संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण हुआ। इस अवसर पर जिले सहित बाहर से भी सामाजिकजनों ने शिरकत की। इससे पहले युवाओं ने चिराखान में भव्य वाहन रैली निकाली। जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए। इस दौरान बाबा साहब अमर रहे एवं जब तब सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गंजायमान हो गया। जानकारी के अनुसार भीम आर्मी ग्राम इकाई चिराखान ने जन सहयोग से बाबा साहब की ्रप्रतिमा स्थापित की है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमनारायण माणिक ने की। इस दौरान नरेंद्र माणिक, भेराज माणिक, विंदराज समेत अन्य सक्रिय युवाओं ने तीन महिने की कड़ी मेहनत के बाद उक्त आयोजन को मूर्तरूप दिया है। भीम आर्मी के जिला प्रमुख ने बताया कि ग्राम नयापुरा से सालयाखेड़ी तक महिला-पुरुष व युवाओं ने मिलकर रैली निकाली। इस दौरान साल्याखेड़ी में अमर शहीद इलापसिंह पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में जिले के अलावा खातेगाँव, सातवास, खंडवा, सिवनी मालवा से सामाजिक बंधुओं की सहभागिता रही। इस अवसर पर समाज के मेद्यावी छात्रों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ता सुखराम बामने, एससी एसटी युवा संघ संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष महेंद्र काशिव, बलाही समाज जिला अध्यक्ष दिनेश मोहे, एससी एसटी युवा संघ जिला अध्यक्ष अजय मंडलेकर, आदिवासी युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष लोकेश कलमे, भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष आनंद चावरे , आनंद किरावर, गोंडवाना जिला अध्यक्ष देवीसिंह परते, जयस प्रभारी सुनील चौहान, अहिरवार समाज के जिला अध्यक्ष मुरली रंगीले, राजकुमार मालवीय, लखन पटेल, संदीप निशोद, चंदन बिल्लौरे, पंकज गार्गे, राम ओसले, संजय निशोद योगेश अटले, हेमराज बौद्ध, लालू निवारे, पदम मानिक, रामकृष्ण निवारे, अमन सिसोदिया, कैलाश हीरे सावन, धीरज काशिव, अशोक मालवीय एवं रघुवीर डोयरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

—-न्यूज इन बाक्स—-

2 जुलाई को आएंगे भीम आर्मी चीफ

अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की आवाज तथा उनके हितों को लेकर कई आंदोलनों का प्रमुख चेहरा भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण आगामी 2 जुलाई को हरदा आएंगे। इस दिन यहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विभिन्न संगठनों की अगुवाई में यहां पहुंचने वाले युवाओं को संबोधित करेंगे। हालांकि, फिलहाल इसकी अधिकारिक पुष्टि नही हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसका प्रचार-प्रसार जोर पकड़ने लगा है। जिसको लेकर इस वर्ग के लोगों में खासकर युवाओं में खासा उत्साह है। एससी-एसटी युवा संघ के संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे ने बताया कि भीम आर्मी द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में संगठन व्रमुख श्री रावण के आगमन की खबर को लेकर समाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। पवारे ने बताया कि इस संबंध में जल्द बैठक होगी। जिसके माध्यम से युवाओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!