आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के नई सब्जी मंडी इलाके का नजारा है। जहां हाल ही में लाइन बिछाने सड़क किनारे नाली खोदी थी। परंतु काम पूरा हो जाने के बाद मिट्टी नाली में वापस डाल दी। लेकिन मोड़ पर गहरा गड्ढा छूट गया है, जो कि दुर्घटना की वजह बना हुआ है। दरअसल, नेहरू पार्क के पीछे वाले मार्ग से परशुराम चौक की तरफ मुड़ते समय ये समस्या दिखाई देगी। वहीं गड्ढे के आसपास बिखरी मिट्टी भी दिक्कतों का घर बनी हुई है। जबकि यह जगह शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक है। इसके आसपास शिक्षण संस्थान तथा सब्जी मंडी और पार्क होने के कारण बड़े-बुजूर्ग व स्कूली छात्रों के अलावा महिलाओं का भी आना-जाना लगा रहता है। इस संबंध में जागरूक नागरिकों का कहना है कि जिस जगह पर गड्ढा है, वहां दो नालियों का पानी एक होकर अंडरग्राउंड पाइप लाइन से बड़े नाले की तरफ बढ़ता है। इस जगह पर चेंबर बनाए जाने की आवश्यकता है, ताकि नाली चोक होने पर समुचित साफ-सफाई हो सके। वहीं किसी अप्रिय घटना की आशंकाओं को विराम लग सके। ऐसा इसलिये क्योंकि यहां का ये हाल देखकर लोग कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 36