अनोखा तीर, हरदा। रविवार सुबह 10 बजे के आसपास मसनगांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार बीती रात डाउन ट्रैक पर खम्बा नम्बर 653/21 से 653/38 के बीच रेलवे लाइन पर बनी पुलिया के नीचे किसी ट्रेन से गिरने से युवक की मौत होना बताया जा रहा है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को मृतक के जेब में रखे कागजों में लिखे मोबाईल नंबर के आधार पर फोन किया गया, जो झारखंड में लगा। पुलिस ने मृतक के हुलिए को लेकर संबधित मोबाईल से बात करने वाले व्यक्ति को जानकारी दे दी है। वही उन्हें शव की पहचान के लिए हरदा आने को कहा गया है। उनके आने के बाद ही मृतक की पहचान हो पाएगी।
Views Today: 4
Total Views: 42