14 जून को ई-ब्लड बैंक ऐप से जुड़ेंगे देश के सभी रक्तदाता

schol-ad-1

 

 

अनोखा तीर, हरदा। देश भर के रक्तदाताओं को एक-दूसरे से जोड़ने एक ही प्लेटफार्म पर लाने के लिए एक अनुकरणीय पहल की जा रही है। इसके अंतर्गत आगामी 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं को संगठित करने की शुरूआत की जाएगी। इसके अलावा इसी दिन जनता में रक्तदान के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए रक्तदान शिविर लगाकर रक्त संग्रह के अलावा ऐप्स के जरिये रक्तदाताओं के पंजीयन भी किए जाएंगे। देश की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में यह नई प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस बार 14 जून को मनाए जाने वाले विश्व रक्तदाता दिवस पर ई-ब्लड बैंक एप्लीकेशन ई-रक्त कोष पोर्टल के माध्यम से देशभर के ब्लड बैंक डोनर्स को एकजुट करने के लिए रक्तदाताओं का पंजीयन किया जाएगा। इसका उद्देश्य देश भर के सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को एक प्लेटफार्म से जोड़ना है। इस मुहिम पर जिला प्रशासन द्वारा भी निगरानी कई जाएगी। रक्तदाता दिवस पर सभी ग्राम पंचायत, प्राथमिक व सामुदायिक, स्वास्थ्य केंद्र, सिविल डिस्पेंसरी, जिला अस्पतालों में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। जहां पर ब्लड गु्रप टेस्टिंग व ब्लड डोनेशन साथ जरूरतमंदों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान की शपथ दिलाकर उनका पंजीयन किया जाएगा। इस अभिनव पहल का लाभ देश भर में सभी जरूरतमंदों को मिलेगा जिन्हें रक्त की तत्काल जरूरत होती है। और उन्हें आसपास कहीं से भी इसकी पूर्ति नहीं हो पाती। ऐसी स्थिति में यह एप्लीकेशन उनके लिए बड़े काम आएगी। उन्हें अपनी आवश्यकता अनुसार अपने गु्रप का खून मिल सकेगा।

Views Today: 2

Total Views: 30

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!